Lucknow
माल विकास खण्ड में नामांकन दाखिल कर प्रत्याशियों मे दिखी खुशी
माल विकास खण्ड में नामांकन दाखिल कर प्रत्याशियों मे दिखी खुशी

लखनऊ :माल विकास खण्ड में नामांकन दाखिल कर प्रत्याशियों मे दिखी खुशी राजधानी लखनऊ के तहसील मलिहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड माल में पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर प्रत्याशियों में दिखी जागरूकता की नजर मौके पर उप जिलाधिकारी मलिहाबाद तहसीलदार शंभू शरण व थाना अध्यक्ष माल राम सिंह मय फोर्स के साथ विकास खंड अधिकारी प्रतिभा जयसवाल एडीओ पंचायत अनिल सिंह ने औचक निरीक्षण करते हुए सोशल नेशनल सिंह का पालन करवाया ग्राम पंचायत मड़वाना के प्रधान पद के प्रत्याशी विनोद कुमार कश्यप व वरिष्ठ समाज सेवक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि नामांकन दाखिल कर हमें बहुत अच्छा लगा और सभी अधिकारियों सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर हमारे सभी प्रत्याशीयो का पूरा सहयोग किया है