entertainment
लाल साड़ी, ट्रेडिशनल नथ में यामी गौतम दिखीं बेहद खूबसूरत
लाल साड़ी, ट्रेडिशनल नथ में यामी गौतम दिखीं बेहद खूबसूरत

लाल साड़ी, ट्रेडिशनल नथ में यामी गौतम दिखीं बेहद खूबसूरत
यामी ने अचानक ही 4 जून को शादी की फोटो शेयर की, जिसे देख उनके फैंस और दोस्त हैरान होने के साथ ही काफी खुश भी नजर आए। अब शादी के बाद यामी ने अपनी शादी में निभाई गई रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।यामी गौतम ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में यामी के चेहरे पर दुल्हन वाला ग्लो साफ नजर आया। यामी ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीर शेयर की है। वहीं यामी ने अपने कलीरे की रस्म की तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में यामी लाल रंग की साड़ी पहनी हुई हैं। साथ ही उन्होंने ट्रेडिशनल पहाड़ी नथ भी पहनी हुई है। फोटो में यामी अपने कलीरे फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।




