BareillyHamirpurउत्तरप्रदेश
हमीरपुर राठ फ़िर चोरों ने आठ लाख के नगदी आभूषण उड़ाए
हमीरपुर राठ फ़िर चोरों ने आठ लाख के नगदी आभूषण उड़ाए

हमीरपुर राठ फ़िर चोरों ने आठ लाख के नगदी आभूषण उड़ाए
पुलिस की लचर कार्यप्रणाली से क्षेत्र में चोरियों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
बेखौफ चोरों ने मंगलवार की रात कोतवाली क्षेत्र के इकठौर गांव में रामजीवन के घर में घुसकर
ताला तोड़ बैग और बक्से से झुमकी बृजबाला हार अंगूठी मंगलसूत्र चूड़ी कंठी फूल मनचली सोने के 120 ग्राम और चांदी के आधा किलो वजन के जेवर तथा 1 लाख 40 हजार रुपए चोरी कर लिए हैं बुधवार सुबह जब पत्नी शिव कुमारी जागी तब चोरी की जानकारी होने से कोहराम मच गया। पीड़ित की सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर फ़िर से चोरों की तलाश में जुट गईं




