bollywoodentertainment
फराह खान के बेटे ने की ऐसी हरकत कर दिया जायदाद से बेदखल
फराह खान के बेटे ने की ऐसी हरकत कर दिया जायदाद से बेदखल

फराह खान के बेटे ने की ऐसी हरकत कर दिया जायदाद से बेदखल
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में
हर हफ्ते स्टार्स की एंट्री के साथ की कॉमेडी का तड़का लगता है।
वहीं कपिल के इस शो पर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान और बॉलीवुड की
‘टिप टिप गर्ल’ यानी रवीना टंडन गेस्ट बनकर पहुंचेंगे। इस दौरान सेट पर जमकर मस्ती हुई।
द कपिल शर्मा शो’ पर जब कपिल शर्मा फराह खान से पूछते हैं,
आपके पैर में चोट कैसे लगी? इस सवाल पर फराह खान कहती हैं,
‘मैं अपने पूल के स्टेप्स पर फिसलकर गिर गई थी। जबकि गिरना शिरीष को चाहिए था
मुझे स्विमिंग कॉस्ट्यूम में देखकर। ये सुनते ही मैंने कहा- जायदाद से तू तो गया।’