मोहान चेयरमैन हयात रसूल ने अल्पसंख्यक समाज के राज्य मंत्री मोहसिन रजा का जोरदार किया स्वागत
मोहान चेयरमैन हयात रसूल ने अल्पसंख्यक समाज के राज्य मंत्री मोहसिन रजा का जोरदार किया स्वागत

मोहान चेयरमैन हयात रसूल ने अल्पसंख्यक समाज के राज्य मंत्री मोहसिन रजा का जोरदार किया स्वागत लखनऊ से सफीपुर जाते समय मोहान चौराहे पर मोहान चेयरमैन हयात रसूल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अल्पसंख्याक मुस्लिम वक्फ एवं हज उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री मोहसिन रजा का माल्यार्पण कर किया जोरदार स्वागत मोहान चेयरमैन हयात रसूल के साथ कई सभासदों ने भी माल्यार्पण कर स्वागत किया मोहन चौराहे पर उपस्थित राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया और कहा कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण अवश्य लगाएं ताकि चल रहे इस भयानक महामारी से निजात मिल सके और कहां हमारी सरकार किसानों को पेंशन योजना ,,वृद्धावस्था ,,विधवा पेंसन शादी सहायता अनुदान राशि बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है इसलिए मेरा सभी से विनम्र निवेदन है सबका साथ सबका विकास अभिवादन करते हुए अपने काफिले के साथ निकल गए




