Unnao

मोहान चेयरमैन हयात रसूल ने अल्पसंख्यक समाज के राज्य मंत्री मोहसिन रजा का जोरदार किया स्वागत

मोहान चेयरमैन हयात रसूल ने अल्पसंख्यक समाज के राज्य मंत्री मोहसिन रजा का जोरदार किया स्वागत

मोहान चेयरमैन हयात रसूल ने अल्पसंख्यक समाज के राज्य मंत्री मोहसिन रजा का जोरदार किया स्वागत लखनऊ से सफीपुर जाते समय मोहान चौराहे पर मोहान चेयरमैन हयात रसूल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अल्पसंख्याक मुस्लिम वक्फ एवं हज उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री मोहसिन रजा का माल्यार्पण कर किया जोरदार स्वागत मोहान चेयरमैन हयात रसूल के साथ कई सभासदों ने भी माल्यार्पण कर स्वागत किया मोहन चौराहे पर उपस्थित राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया और कहा कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण अवश्य लगाएं ताकि चल रहे इस भयानक महामारी से निजात मिल सके और कहां हमारी सरकार किसानों को पेंशन योजना ,,वृद्धावस्था ,,विधवा पेंसन शादी सहायता अनुदान राशि बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है इसलिए मेरा सभी से विनम्र निवेदन है सबका साथ सबका विकास अभिवादन करते हुए अपने काफिले के साथ निकल गए

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close