माइक आईडी को कट्टा का दर्जा देने वाले सम्पादक का ऑडियो वायरल
माइक आईडी को कट्टा का दर्जा देने वाले सम्पादक का ऑडियो वायरल

कानपुर:माइक आईडी को कट्टा का दर्जा देने वाले सम्पादक का ऑडियो वायरल ।जहा एक ओर देश महामारी से जूझ रहा है तोह कही किसी का घर सुना हो रहा है वही इए महामारी में पत्रकार निरंतर कार्यशैली में कार्य करते नजर आ रहे है ।लेकिन पत्रकारिता जगत में कुछ ऐसे भी पत्रकार एवं संपादक बन गये जिन्हें न तो पत्रकारिता ज्ञान है न ही बात करने की है तमीज़। जी हाँ हम बात करने वाले है सम्पादक की जो की बी बी सी लाइव 24 न्यूज के सम्पादक है।
ये ऐसे संपादक जो नए पत्रकारों को पत्रकारिता एवं देश के हित में कार्य बताने की जगह उन्हें बड़ा पद वितरित करके उन्हें अपने गलत ज्ञान से उनको गलत मार्गदर्शन दे रहे है ।माइक आईडी को रिवाल्वर के रूप में बताने वाले सम्पादक पत्रकारिता जगत को कलंकित करने का काम कर रहे है। साथ ही साथ नए पत्रकार ने जब सवाल किया की कार्य करने पर वेतन क्या मिलेगा तो जवाब में सम्पादक जी कहते है वसूली करो पुलिस वालो से नए पत्रकारों को गलत दिशा निर्देश दे रहे ऐसे पत्रकार का ऑडियो को आज भारत ए टू जेड न्यूज के द्वारा दर्शाया जायेगा जाएगा ।