
गोंडा:भोजपुरी गाने पर मचा गोंडा में बवाल
गाने में गोंडा जनपद की लड़कियो को शामिल करते होवे अभद्र
व अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया गायक राज यादव के द्वारा
गायक द्वारा रिलीज पोस्टर में जनपद की बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया
इस गाने को लेकर जनपद के लोगों में आक्रोश है
एक तरफ जहाँ नारी सशक्तिकरण का अभियान चलाया जा रहा है
वही जनपद की बेटियों के खिलाफ गंदी मानसिकता वाले ढिंढोरा पीट रहे हैं
इस गाने को राज यादव ने गाया है
ये गाना तेज़ी से वायरल भी हो रहा है
गोंडा के लोगों ने ट्विटर पर इस गाने के खिलाफ करवाई करने के लिए ट्वीट किया है
ट्वीट में गोंडा पुलिस ने अभियुक्त पंजीकृत कर अन्य कार्यवाही करने की बात कही है