AgraAligarhAllahabadbollywoodBreaking NewsentertainmentEtawahFaizabadFarrukhabaFatehpurफैशनलाइव टीवीविदेशविधि जगत
अपारशक्ति खुराना के साथ आकृति आहूजा ने शेयर की फोटो, लिखा- मुझे कोई क्लू नहीं है कि वो अपने ही किए पर इतना स्टंड क्यों दिख रहे हैं
अपारशक्ति खुराना के साथ आकृति आहूजा ने शेयर की फोटो, लिखा- मुझे कोई क्लू नहीं है कि वो अपने ही किए पर इतना स्टंड क्यों दिख रहे हैं

अपारशक्ति खुराना के साथ आकृति आहूजा ने शेयर की फोटो,
लिखा- मुझे कोई क्लू नहीं है कि वो अपने ही किए पर इतना स्टंड क्यों दिख रहे हैं
एक्टर अपारशक्ति खुराना की पत्नी आकृति आहूजा की हाल ही में गोद भराई हुई है,
जिसकी सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की।
फोटो में अपारशक्ति बेबी बंप पर स्टंड रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उनके पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए, अपारशक्ति ने एक रेड हार्ट वाला इमोजी शेयर किया।
अपारशक्ति और आकृति ने सितंबर 2014 में शादी की थी।
अपारशक्ति और आकृति अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
उन्होंने 4 जून को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।
वहीं आकृति ने लिखा था, ‘इस बेबी बूमर पीढ़ी में हम भी अपना योगदान दे रहे हैं।’